अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । वर्तमान समय मे कोरोना (कोविड 19 ) वैश्विक महामारी फैल रही है जिसकी रोकथाम के लिए कोरोना वैकसिलेशन का कार्य किया जा रहा है जनता में कोविड 19 के वेक्सीलेशन को लेकर कई भ्रातिया उत्पन्न हो रही है इस सभी भ्रातियो को दूर करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोविड 19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिग के संचालक ओम शर्मा एवं प्राचार्य कपिल राठौड़ के मार्गदर्शन में रंभापुर में 13 छात्र छात्राओ एव स्टॉप द्वारा एक सप्ताह तक महाअभियान चलाया जा रहा है ! जिसको लेकर रंभापुर ,झाड़कीटोडी ,खच्चर टोडी ,तीन टीम बनाई गई है इन टीमो द्वारा जनता को कोविड-19 का टीका लगवाने और टीके से सबंधित समझाइश दी जा रही है, कॉलेज स्टॉप ओर छात्र छात्राओ का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाया जाए ! जिसके लिए छात्र छात्राओ द्वारा समूह बनाये गए व सभी छात्र छात्राओ के समूह का स्थान निश्चत किया गया छात्र छात्राओ के यह समूह रंभापुर,झाड़कीटोडी,खच्चरटोडी ,घर घर जाकर सर्वे करेंगे कि परिवार में किस सदस्य को कोविड19 का टीका नहीं लगा उसको टिका लगवाने के लिए ऑनलाइन आरोग्य सेतु एप एव कोविड के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जायेगा एव टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड 19 का टीका लगवाया जायेगा ! यह अभियान प्रतिदिन रंभापुर के अलग अलग मोहल्लो उसके पश्चात मदरानी में भी सात दिन तक चलता रहेगा !
शिक्षक विनोद नायक,कल्पना नायक,सारिका मेरावत,महिमा बाकलिया, नेहा,मनीषा झाड़,अजय अंकित नायक,उर्वशी साबलिया,अनिता सतबाई, गीता ताहेड ,रीना ताहेड,ज्योति दत्तला,ज्योति,परमार,निधी कटारा,मौजूद इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।
Post a Comment