Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भरत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Elections of Advocate Union concluded, Qadri appointed as unopposed president.

थांदला । अभिभाषक संघ थांदला के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए जैसा की विदित है कि अभिभाषक संघ के चुनाव निर्विरोध पद्धति से होते आए हैं उसी परंपरा में आज भी निर्विरोध रूप से अभिभाषक संघ थांदला के चुनाव मैं अध्यक्ष पद पर श्री सलीम कादरी

 उपाध्यक्ष पद पर श्री वीरेंद्र बाबेल 

सचिव पद पर श्री तुषार भट्ट 

कोषाध्यक्ष पद पर श्री नीलेश जैन लाइब्रेरियन पथ पर सुश्री कविता बोथरा 

सह सचिव श्री चुन्नीलाल अमलियार

 को सर्व अनुमति से चुना गया तथा सदस्य पद पर सर्व श्री मनोज चौहान प्रकाश गणावा दिनेश वैरागी संजय पजल श्रीमंत अरोड़ा को मनोनीत किया गया

उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण गादीया द्वारा प्रदान की गई

अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री वेंकटेश्वरा जी अरोड़ा श्री जितेंद्र जैन कनक मल जी छाजेड़ मोहम्मद सलीम खान सलीम 

शेरानी सूरज बैरागी कालिया भाबर धर्मेंद्र देओल विशाल सोनी राकेश पाठक रजत कावड़िया निसार सेरानी शैतान सिंघाड़या अंद्रास मेडा के द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी





Post a Comment

Previous Post Next Post