Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

The first phase of the two-day vaccination of the Bohra society concluded.

बुरहानपुर । बोहरा समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाले ने बताया कि कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर एमपी गर्ग के प्रयासों से बोहरा समाज के शहर आमिल शेख अली असगर कोठावाला एवं कमेटी प्रबंधक जूसर भाई पटना वाला के निर्देशन में बोहरा समाज द्वारा दो दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार को समाज के 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले समाज जनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम दाऊद पुरा स्थित जीवन जी कॉन्प्लेक्स के पास डॉक्टर जिया साबिर के दवाखाने पर संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम दिवस 310 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। समाज जनों ने एकजुटता के साथ वेक्सिनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान समाज के प्रवक्ता तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, मोहम्मद मर्चेंट, जफर खान बहादुर, शेख कयूम सुरूरी अंजुमन जकवी जमात कमेटी और तोलाबा सहित समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं समाज के युवाओं ने बुजुर्गों को टीके लगवाए। इस मुहिम के लिए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गर्ग नगर निगम की टीम और जिन जिन लोगों ने टीकाकरण में सहयोग दिया, उन सभी का आभार व्यक्त किया है। बुधवार का लक्ष 320 है। टीकाकरण कार्यक्रम में डॉक्टर जिया साबिर एवं डॉक्टर मोइज राजा का विशेष योगदान रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post