अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर में बढ़ते कोरोना को लेकर शुक्रवार को रंग पंचमी को स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और नगर पंचायत चौराहा, विजय स्तंभ पर बिना मास्क के वाहनों, बाइक सवारों व राहगीरों को रोककर उनके चलन बनाये जा रहे है तथा बिना मास्क के 100 रुपया दंड वसूली की कार्यवाही शुरू कर दी गई । इस मुहिम का असर ऐसा दिखाई जाने लगा कि हर व्यक्ति मास्क में नजर आने लगा है।
मुहिम में नगर पंचायत अमले के साथ एसडीओपी श्री मनोहर गवली के साथ पुलिस अमला, नायब तहसीलदार व एसडीएम के साथ राजस्व अमला, नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम शामिल है ।
Post a Comment