अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । शहर के प्रशिद्ध शहीद चंद्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय के खेल मैदान पर सी एस जे क्लब का कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण का कार्यक्रम क्लब के अध्यक्ष नजरू मैडा की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि श्री सरदार सिंह भाबर (निरीक्षक विशेष शाखा पुलिस), विशिष्ट अतिथि क्लब के संरक्षक श्री लाला कप्तान वरिष्ठ समाजसेवी अक्षय कटारिया ऊर्जावान व्यापारी श्री भल्ला सेठ क्लब कप्तान भूपेंद्र बर्डे, खेल प्रशिक्षक श्री नरेशराज पुरोहित आदि की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम क्लब के वरिष्ठतम सहयोगी व 11 वी आनंद उत्सव ट्रॉफी में सभी सदस्यों को ट्रॉफी प्रदान करने वाले रविंद्र दरबार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु अपने अनुभव साझा किये। शरीर को फ़ीट रखते हुये ,मास्क का उपयोग करते हुये कोरोना को हराया जा सकता हैं।
क्लब के ज्यूरी श्री एजाज कुरैशी द्वारा कोरोना माहमारी के संबंध में विस्तार से बताया।
भूपेंद्र बर्डे क्लब के कप्तान द्वारा बिना मास्क के आयोजन व किसी भी तरह की गतिविधियों न जाने हेतु अनुरोध किया।
क्लब के मुख्य कोच श्री नरेशराज पुरोहित द्वारा जागरूकता से कोरोना को हराया जा सकता। सभी साथियों को मास्क व अन्य आवश्यक शाशन निर्देश का पालन करने हेतु जोर दिया । संजय सोलंकी ने कोरोना से लड़ने हेतु मनोबल ऊंचा रखने हेतू बताया।
ऊर्जावान व वरिष्ठ समाजसेवी श्री अक्षय कटारिया ने क्लब के सामाजिक सरोकार ,शासन हित मे किये कार्यो का जोरदार अंदाज में बखान किया। भल्ला सेठ द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु आव्हान किया। मुख्य अतिथि श्री सरदार सिंह भाबर,निरीक्षक, विशेष शाखा पुलिस ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सी एस जे क्लब द्वारा मेरा मास्क ,मेरी सुरक्षा/मेरी पहचान के तहत मास्क वितरण को जीवन का स्वर्णिम पल बताया। जन्मदिवस का आयोजन हेतु लाला कप्तान व क्लब का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्षीय भाषण में नजरू मैडा द्वारा क्लब के द्वारा 10 वर्षो से शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु किये आयोजन को विस्तार से बताया। मास्क के महत्व पर प्रकाश डाला।
क्लब के संरक्षक श्री लाला कप्तान द्वारा बर्थडे बॉय श्री सरदार सिंह भाबर,समय यादव को जन्मदिन की सुभकामनाये क्लब व स्वयं की और से प्रेषित की। कप्तान द्वारा मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने,अनावश्यक ट्रेवल को अवॉयड करने हेतु,शासन की गाइडलाइन का पालन करने हेतु आव्हान किया। जहाँ भी जावे मास्क लगावे,दुसरो को भी प्रेरित करे कि समझाईश दी।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य विनोद बढ़ई,रिंकू चौहान,भूपेंद्र मेड़ा,कमलेश जैन(मिक्स इलेवन कप्तान) पिंटू चौहान, विकास चौहान, राजेन्द्र परमार, कर्मचारी नेता मसानिया, अर्पित तिवारी, खुमान सिंह भिंडे, राजेन्द्र टैगोर, कलेक्टर स्टेनो रितेश डामोर, राधेश्याम भयडिया, रतन कनेश, प्रदीप रामावत, नरेंद्र, नितेश माहेश्वरी उर्फ माही, अंकुर चौहान, विजू सोलंकी, दिनेश मैडा, लालू भाई, गोपी बुंदेला, अमित राठौर, अमित, खेमू पटवारी सर, निखिल आदि उपस्थित थे।
अंत मे मेरा मास्क मेरा बचाव के तहत सभी अतिथियों ने मास्क वितरण किये। आगामी दिवस में 1000 मास्क वितरण कर खेल मैदान पर सभी को प्रेरित किया जावेगा। सरदार सिंह भाबर व समय यादव का जन्मदिन सादे रूप में मनाया। आभार जिला पंचायत इलेवन के उप कप्तान व विकेट कीपर शैलेन्द्र चौहान ने माना संचालन श्री सवेसिंह गामड़ ने किया। उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत दारा दी गई।
Post a Comment