Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक - मोहम्मद आमीन

The indomitable adventure warriors received the gallantry award.

नई दिल्ली । लोधी रोड़ स्थित इस्लामिक कल्चर सेंटर में वीरता द यूथ पावर ऑफ इंडिया संगठन द्वारा देश के अदम्य साहसिक योद्धाओं को मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री स्टील द्वारा सम्मानित किया गया,  कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद रामदास टोडस, राशिद खान, रक्षा विशेषज्ञ में.जनरल पीके सहगल, में.जनरल दिलावर सिंह, ब्रिगेडियर जी.जे सिंह, एम.एस बिट्टा द्वारा अलग -अलग छेत्रों में काम करने वाले सभी चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें में. जनरल बिपिन बक्शी, कैप्टन धर्मवीर, प्रो.चंद्रशेखर त्रिपाठी, ले.राजेन्द्र सिंह, ग्रीष निशाना, स्वेता गुप्ता, विवेक चौधरी, जीसीआई निभा सिंह, जैन मुनि, और 6 दिल्ली एनसीसी बटालियन आदि को यह पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति की झलकियां भी देखने को मिली कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीता राम ने कहा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष देश के ऐसे बहादुर होनहारों का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है, जो समाज के लिए अपनी निःस्वार्थ सेवा करते है। मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा आज देश के युवाओ को राष्ट्रीय सरोपरि का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए युवाओं में शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से देशभक्ति का पाठ कूट कूट कर भरना चाहिए,  जिससे देश के युवाओ में एक नया बदलाव देखने को मिले इसी मौके पर सभी चयनित योद्धाओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।




Post a Comment

Previous Post Next Post