Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

MP representative Rajesh Kaswa did the land-worshiping of tubewell mining in Jhaknavada and started new tubewell mining.

झकनावदा । झकनावदा क्षेत्र में गर्मी के मौसम को देखते हुए जनता जल संकट से जूझ रही थी क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए क्षैत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने क्षेत्र में नवीन नलकूप खनन कराने के आदेश जारी किए जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने बताया क्षेत्र की ग्राम पंचायत झकनावदा मैं गर्मी आने से पहले पेयजल की समस्या विकराल रूप ले रही थी मेरे द्वारा माननीय सांसद महोदय को झकनावदा की पेयजल समस्या को लेकर अवगत करवाया गया जिस पर माननीय सांसद महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से नल जल योजना हेतु नवीन नलकूप खनन झकनावदा में करवाने के आदेश दिए गए। झकनावदा में विधिवत पूजा अर्चना कर नलकूप  खनन कि शुरुआत सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने की। जिससे आगामी दिनो मे जल संकट का समाधान होने पर ग्रामीणजनों ने क्षैत्रिय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का आभार माना। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच बालू मैडा, सचिव भीमसिंह कटारा, नारायण राठौड़, विकास जोशी, संजय व्यास, मोहनलाल माली, रतनलाल राठौड़, बाबूलाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।





Post a Comment

Previous Post Next Post