Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Temple Thieves busted, 2 accused arrested

झाबुआ । दिनांक 20.02.2021 को प्रात: श्री केशरिया नाथ जैन मंदिर झकनावदा के पुजारी जब मंदिर खोलने गये तो वहा मंदिर का ताला टुटा हुआ मिला। दिनांक 19-20.02.2021 की दरमियानी रात्री में अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर का ताला तोडकर मंदिर के अदंर भगवानजी के तीन चाँदी के मुकुट, चाँदी के हाथ के पंजे, सिद्ध चक्र चाँदी का एवं सोना- चाँदी की विभिन्न सामग्री चुराकर ले गये। जिस पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 75/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्री केशरिया नाथ जैन मंदिर झकनावदा में हुई चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमें बनाकर संपूर्ण घटनाक्रम के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई :-

1. एक टीम को श्री केशरिया नाथ जैन मंदिर झकनावदा के आसपास के लोगों से पूछताछ व घटनास्थल की ओर आने वाले सभी मार्गो को चेक कर सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु लगाया गया।

2. साइबर टीम द्वारा टेक्निकल इंटेलिजेंस को भी गेदर किया जाने हेतु लगाया गया।

3. साथ ही गोपनीय रूप से आसूचना संकलन के लिए टीम को गोपनीय सूचनाए एकत्रीत करने हेतु लगाया गया। जब सभी बिंदुओ पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही थी तभी विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि झकनावदा केशरिया जैन मंदिर चोरी में जो चोरी हुई है उसमें ग्राम माछलिया के पप्पू पिता बहादूर पणदा निवासी ग्राम माछलिया, हकरू पिता कानजी डामोर निवासी भूतेड़ी, मगन पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बियाडावर, रमेश पिता पारसिंह डामोर, कमलेश पिता पारसिंह डामोर निवासी बियाडावर के द्वारा चोरी करने में हाथ होने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए सूचना की तस्दीक करवाई गई, जिसके बाद थाना रायपुरिया, थाना कालीदेवी एवं चौकी झकनावदा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी पप्पू एवं कमलेश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी मगन डामोर, रमेश डामोर, हकरू डामोर के साथ मिलकर जैन मंदिर झकनावदा में चोरी करना बताया। 



आरोपियों से जप्त की गई सामग्री :-

1. नगदी 1,50,000/-रू

2. 01 चाँदी का मुकुट, 03 जोड़ी कान की बुन्दी किमती 70,000/-रू.

कुल किमती 2,20,000/-रू

आरोपी पप्पू एवं कमलेश का पीआर लेकर सघन पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कालीदेवी एवं कयडावद में भी मंदिर में चोरी करना कबूल किया :- 

1- थाना कालीदेवी, जिला झाबुआ :- दिनांक 09-10.01.2021 की दरमियानी रात्री को कोई अज्ञात बदमाश माताजी मंदिर एवं हनुमान मंदिर कालीदेवी के दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर चाँदी का छत्र, मुकुट, मंगल सुत्र, पाटली, चुड़िया, लोटा एवं दान पेटी चुराकर ले गये। जिस पर थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 08/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

2- थाना कोतवाली, जिला झाबुआ :- दिनांक 21-22.01.2021 की दरमियानी रात्री में माताजी मंदिर कयडावद का ताला टुटा होकर मंदिर में से दो मुकुट चाँदी के पुराने इस्तेमाली, दो कमरबंद चाँदी के, एक जोड़ पायजप चाँदी के, तीन चक्र, दान पेटी एवं तेजाजी मंदिर कयडावद में भी ताला टुटा होकर चाँदी का झुमर एवं दान पेटी में रखी नगदी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 83/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



चोरी में शामिल आरोपियों के नाम :-

1. पप्पू पिता बहादूर पणदा निवासी ग्राम माछलिया, 

2. कमलेश पिता पारसिंह डामोर निवासी बियाडावर

3. हकरू पिता कानजी डामोर निवासी भूतेड़ी (फरार)

4. मगन पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बियाडावर (फरार)

5. रमेश पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बियाडावर (फरार)


उद्दघोषित ईनाम:- 

कुल उद्दघोषित ईनाम :- 20,000/-रू.


आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड :-

पप्पू पिता बहादूर पणदा निवासी ग्राम माछलिया का अपराधिक रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कालीदेवी 134/2019 25 बी आर्म्स एक्ट

2 झाबुआ कालीदेवी 130/2020 25 बी आर्म्स एक्ट

3 झाबुआ रायपुरिया 75/2021 457,380 भादवि


मगन पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बियाडावर का अपराधिक रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कालीदेवी 208/2009 399,402 भादवि

2 झाबुआ कालीदेवी 45/2010 458,380 भादवि

3 झाबुआ कालीदेवी 116/2010 458,380 भादवि

4 झाबुआ रायपुरिया 75/2021 457,380 भादवि


रमेश पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बियाडावर का अपराधिक रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कालीदेवी 52/2014 294,323,506 भादवि

2 झाबुआ कालीदेवी 100/2018 294,323,506 भादवि

3 झाबुआ रायपुरिया 75/2021 457,380 भादवि


सराहनीय कार्य में योगदान

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में एसडीओपी पेटलावद सूश्री सोनु डावर, थाना प्रभारी रायपुरिया निरी. तेजमल पंवार, थाना प्रभारी कालीदेवी उनि नरेन्द्र सिंह राठौर, उनि जी.एस. मावी, सउनि मुन्नालाल लश्करी, सउनि राजेन्द्र शर्मा, सउनि जसवंत सिंह डावर, प्रआर जितेन्द्र, प्रआर. राजेश, प्रआर. 541 हरिराम, आर. 673 जितेश, आर. 13 पंकज, आर. रविन्द्र, आर. दिलीप, पानसिंह, योगेश, प्रदीप, मुकेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की। घटना की जानकारी आनंदसिंह वास्कले

जनसंपर्क अधिकारी

अति. पुलिस अधीक्षक 

जिला झाबुआ द्वारा दी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post