अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर के नेतृत्व में सौ से अधिक महिलाओं व बालिकाओं ने मिनी मैराथन दौड़ में भाग लिया, ग्रामीण युवा केंद्र द्वारा मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन में महिलाओं की सहभागिता केलिए पिछले कई दिनों से संपर्क कर तैयारियां की जा रही थी, जिसे आज संपन्न किया गया, सर्वप्रथम पुलिस थाना थांदला कि पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनीता चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ की गई व समापन पुनः दशहरा मैदान पर हुआ, इस अवसर पर प्रधान आरक्षक अमितसिंह बघेल, महिला आरक्षक प्रिया मावी, वर्षा मंडलोई, अनीता अलावा, पूजा वास्कले, कराते प्रशिक्षक उदयसिंह गरवाल, ज्योति भदालें तथा अर्जुन राठौर का सहयोग प्राप्त हुुआ।
Post a Comment