Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Woman, you understand the importance of Narayani ... Mrs. India Sheetal Chauhan.

मेघनगर । रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। संस्था की ओर से सुबह महिला रोग निवारण निशुल्क शिविर आयोजित किया गया।स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि तहसीलदार हर्षल बहरानी विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाड़ा समाजसेवी रवि सुराणा समाजसेवी अनिल मूणत डॉक्टर प्रगति सेमिल व रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी के आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ भगवान के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हर्षल बहरानी ने रोटरी क्लब के किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। तो वही नारी तू नारायणी के महत्व को पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ बलवंत हाड़ा ने दैनिक दिनचर्या में उठने से दैनिक भोजन तक पूजनीय देवियो के नाम उच्चारण के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। शिविर में उपस्थित अतिथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। 


 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की संध्या पर यह आयोजन रहे विशेष

महिला दिवस की संध्या पर होसलो की उड़ान थीम पर रोटरी क्लब की रोटेरियन महिला श्रीमती माया शर्मा श्रीमती आरती भानपुरिया श्रीमती खुशी मुथा श्रीमती योग्यता प्रजापति श्रीमती राका श्रीमती सपना भंडारी एवं मातृ शक्ति संगठन की माधुरी खंडेलवाल व टीम द्वारा पंछी बचाओ अभियान सकोरा वितरण आयोजन महिलाओं के सम्मान में गेम्स एक्टिविटी म्यूजिक एवं क्विक राउंड आत्मनिर्भर भारत सेल्फ डिफेंस एवं फाग उत्सव का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में मिसेस इंडिया एवं ग्लोइंग ऑफ इंडिया 2021 शीतल चौहान ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रुप में मेघनगर थाना प्रभारी रुकमणी अहिरवार रहे। मिसेज इंडिया शीतल चौहान के साथ नगर की कई महिलाओं ने शो रेम्प पेर अपना जलवा बिखेरा.. वहीं आयोजन में सबसे ज्यादा पिंक ड्रेस कोड पहन के आने पर मिसेज पिंक ऑफ मेघनगर पिंक ऑफ मेघनगर का खिताब नगर की बहू श्रीमती गोरी ठाकुर एवं श्रीमती खंडेलवाल को गिफ्ट हैंपर मोबाइल फोन तिरुपति मार्केटिंग प्रोपराइटर भूपेंद्र भटेवरा की ओर से दिया गया। म्यूजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में रोटरी क्लब अपना की ओर से कई एक्साइटिंग उपहार महिलाओं को वितरित किए गए। पंछी बचाओ अभियान के तहत 2021 पंछी बचाओ अभियान की अवॉर्ड विनर शीतल चौहान द्वारा पक्षियों की अवेरनेस के बारे में बताया गया। ।मेघनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रुकमणी अहिरवार ने सेल्फ डिफेंस के बारे में महिलाओं को जानकारी दी।उपस्थित अतिथियों का समाजसेविका संस्कार भारती संस्था की बबली शर्मा ने हैंडमेड श्रीफल बनाकर अतिथियों का सम्मान किया।इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत कर अपने आपका आत्मविश्वास बढ़ाते हुए पूरे आयोजन को आनंद लेकर हौसलों की उड़ान में शिरकत की। आयोजन के मुख्य संचालक रोटेरियन भरत मिस्त्री झोन 11 के असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी वरिष्ठ रोटेरियन जयंत सिंघल महेश प्रजापत अभय जैन सुमित मुथा विनोद बाफना कयूम खान ऋषि राका महेंद्र सिंह सोलंकी रविंद्र खतेडिया नीलेश भनपुरिया का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन मातृशक्ति से माधुरी खंडेलवाल ने किया आभार रोटेरियन आरती भानपुरिया ने माना।



Post a Comment

Previous Post Next Post