Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट

Various events organized on the occasion of International Women's Day on Ratlam Division.
Various events organized on the occasion of International Women's Day on Ratlam Division.

रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ ही साथ महिला कर्मियों द्वारा आगे बढ़कर कई महत्‍वपूर्ण कार्यों को संपन्‍न किया गया । इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रति वर्ष 08 मार्च को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हैं तथा इस दिन महिला कर्मियों द्वारा कुछ अलग करने का प्रयास किया जाता है। इसके अतिरिक्‍त कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इसी कड़ी महिला कर्मचारियों में आत्‍मसम्‍मान, कार्य के प्रति उत्‍साह एवं उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्‍थापना शाखा में कार्यालय अधीक्षक के रूप में कार्यरत श्रीमती तनुजा कोरान्‍ने को मंडल कार्यालय रतलाम में एक दिन के लिए सहायक कार्मिक अधिकारी बनाकर सम्‍मानित किया गया।    


पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा के निर्देशन में मंडल कार्यालय रतलाम के एनेक्‍सी हॉल में महिलाओं के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 19 महिलाओं की स्‍वास्‍थ्‍य जांच किया गया एवं डॉ अंकिता मेहता द्वारा महिलाओं के जीवन में दिन-प्रतिदिन आने वाली समास्‍यों एवं उनसे बचाव के बारे में उपस्थित महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य जॉंच एवं परामर्श मंडल कार्यालय रतलाम के अतिरिक्‍त मंडल के पांच स्‍टेशनों रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, दाहोद एवं चित्‍तौड़गढ़ में भी किया गया।

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीजल लोको शेड रतलाम में महिला कर्मचारियों ने अपनी कौशल का परिचय देते हुए विद्युत लोको संख्‍या 23410 एवं 23460 का अनुरक्षण किया गया । पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती मजुषा गुप्‍ता एवं संगठन के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा इस अवसर पर डीजल शेड जाकर सभी महिला कर्मचारियों से मुलाकात की एवं शेड के महिला कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना कर डीजल शेड के उद्यान में पौधारोपण भी किए।

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा एवं संगठन के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर महिला कर्मचारियों द्वारा अनुरक्षण किए गए लोको संख्‍या 23460 को शेड से रवाना किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्‍ता, वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) श्री एस. पी. गुप्‍ता अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्‍थित रहे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्‍ता ने महिला कर्मचारियों से चर्चा करते हुए पूछा की यदि यह कार्य आपको नियमित रूप से करने हेतु दिया जाए तो क्‍या आप कार्य कर पाएंगी इस पर सभी महिला कर्मचारियों ने सहमति दी। मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्‍ता द्वारा महिला कर्मचारियों द्वारा किए गए इस उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए रूपये 5000/- नगद पुरस्‍कार की घोषणा किया गया।


अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए एक सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के महिला कर्मचारी एवं अधिकारी वीडियो लिंक के माध्‍यम से शामिल हुए । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री विनीत गुप्‍ता द्वारा कोविड-19 के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 13 महिला कर्मचारियों सीमा घोरपड़े- वरिष्‍ठ नर्सिंग अधीक्षक, कांता देवी- आया, यशस्‍वी ऊँटवाल- नर्सिंग अधीक्षक, रूचिका पालीवाल-स्‍अेशन माटर, नीरू बाइ- पाइंट्समैन, बीना मुरलीधरन- लोको पायलट गुड्स, पूजा बोरासी- वरि सहायक लोको पायलट, मनारमा परिहार-उपनिरीक्षक, ताप्‍ती गोगरकर- महिला कॉन्‍सटेबल, सईदा बी.- टेक्निशियन, महिमा गोयल- ईसीआरसी, नेहा परमार-ईएसएम-3, एवं जयश्री पवार-मेसन को सम्‍मानित कर नगद पुरस्‍कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post