Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The problems of women prisoners were resolved and women were awarded for excellent work.

झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के द्वारा जिला जेल झाबुआ में महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें जेल निरीक्षण एवं महिला बंदियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जिसके अंतर्गत जेल निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजेश देवलिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौरव प्रज्ञानन, मजिस्ट्रेट श्री राजकुमार चोहान के द्वारा महिला बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं जैसे- निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से पैरवी हेतु वकील उपलबध कराया जाना, भोजन, उपचार, न्यायालय पेशी मुलाकात आदि का निराकरण किया गया। महिला दिवस पर ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में क्रन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राणापुर में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्राओं को महिला अधिकार, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, महिला सुरक्षा, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राणापुर नगर में विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 महिलाओं 81 वर्षीय समाजसेवी रमाकांत माहेश्वरी जो अनेक वर्षा से महिला एवं बालिकाओं को सिलाई एवं कढाई का प्रशिक्षण दे रही है, नगर में सफाई कर्मचारी मालती हवासिया जो नगर की परिश्रम और लगन से लम्बे समय से सफाई कार्य कर रही है वे झाडू के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित हुई इसके साथ ही शिक्षिका प्रभा चतुर्वेदी स्वास्थ्य विभाग की सुपरवाईजर शारदा कौशल एवं पुलिस आरक्षक शारदा को शॉल श्रीफल देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद राणापुर की अध्यक्ष श्रीमति सुनिता अजनार एवं श्री गोविंद अजनार, प्राचार्य खुजेमा अली शिक्षिक पालक संघ की अध्यक्ष शकुंतला भाबोर एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थ्ति थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश नाहर द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत नल्दी छोटी में भी विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम तडवी समचु भुरिया, ग्राम सचिव सम्बु डामोर उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post