अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़कत दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिका एवं महिलाओं की मिनी मैराथन दौड का आयोजन रखा गया। फीट इंडिया केम्पेन के तहत आयोजित उक्त आयोजन खेल परिसर अलीराजपुर से रोडधा रोड तक पांच किमी का आयोजित हुआ। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चंद्र वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री विजयसिंह सोलंकी, एसडीओपी श्री धीरज बब्बर और जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री सन्तरा निनामा सहित बडी संख्या में बालिकाएं, महिलाएं और अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। मिनी मैराथन का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मैराथन में बडी संख्या में बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। मैराथन में सब जूनियर वर्ग में चेतना चौहान (प्रथम), मोहिनी चौहान (द्वितीय), चौहान (तृतीय) स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में किरण सस्तिया (प्रथम), सेना चौहान (द्वितीय), सीता मौर्य (तृतीय) स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग राली कलेश (प्रथम) नीलम सोंलकी (द्वितीय) एवं तथा हर उम्र की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया जिसमें श्रीमती शिखा गुप्ता (प्रथम), श्रीमती पूर्णिमा अरूण व्यास (द्वितीय), श्रीमती सुमन गोराना (तृतीय) स्थान पर रहे। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी, कन्या परिसर के प्राचार्य, श्री डी.सी. मिश्रा, श्री भुपेन्द्र बघेल, श्री प्रिकेंष वर्मा खेल विभाग के श्रीमती निलोफर बिलवाल, श्री अजय रिछारिया, श्री हेमन्त मुजाल्दे एवं खेल युवा संमन्वयक श्री दिलीपसिंह बघेल, श्री कारसिंह सस्तिया, सुश्री ज्योति राजपूत सहित अन्य का सहयोग रहा।
Post a Comment