Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेरिया की रिपोर्ट

The largest historical Mahakirtan ever built in Rambhapur.

रंभापुर । ग्राम में अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महा कीर्तन दशहरा मैदान रंभापुर में दिनांक 14 मार्च 2021 को हो रहा है श्याम कीर्तन में बाबा श्याम को रिझाने दिल्ली से राम कुमार लख्खा, नागदा से नयन श्री राठौड़, सारंगी से नवनीत सिंह परिहार श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे। निशान यात्रा के साथ ही इस भव्य महा कीर्तन का शुभारंभ होगा निशान यात्रा बड़े राम मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम में भ्रमण करेगी इस निशान यात्रा में पुष्प वर्षा लव सैनिकों के द्वारा होगी इस निशान यात्रा के मुख्य कलाकार शशांक तिवारी कुंदनपुर वाले रहेंगे इस यात्रा का समापन दशहरा मैदान पर होगा और इसके उपरांत ही श्याम का भव्य दरबार सजेगा जोकि (विजय शोनी थांदला ) जिसमे बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार किया जाएगा एव बाबा की पावन ज्योत जगाई जाएगी जिसमे सभी भक्त अपनी भावनाओं की आहुति बाबा श्याम को अर्जित करेंगे । कीर्तन में पुष्प वर्षा , इत्र वर्षा श्याम प्रेमियों के द्वारा की जाएगी, इस ऐतिहासिक महा कीर्तन के "आयोजक करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम " अपना श्याम परिवार रंभापुर समस्त श्याम प्रेमियों ने भक्तो से इस भव्य श्याम कीर्तन में पधारने की विनती की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post