मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । नगर में 12.03.2021 की रात्री में विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तीन लड़के व एक महिला मेघनगर नाके पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर खड़े है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उनका नाम पता पुछने पर उनके द्वारा अपना नाम शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ, अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआ, राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ व रईसा उर्फ राईसया पति मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 52 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक प्लास्टीक की पारदर्शी थैली में ब्राउन शुगर होना पाया गया। जिसका तोल करने पर कुल वजन 8.16 ग्राम होना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 235/2021 धारा 8,21 NDPS Act. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाने लाकर आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि ब्राउन शुगर परवेज पिता स्माईल खान निवासी मारूती नगर झाबुआ से खरीदना बताया। प्रकरण में ब्राउन शुगर के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है।
आरोपियों से जप्त सामग्री :-
1. ब्राउन शुगर कुल वजनी 8.16 ग्राम किमती 40,000/-रू.
2. इलेक्ट्रानिक तोलकांटा किमती 1,000/-रू.
कुल किमती 41,000/-रू.
Post a Comment