Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट

The first Bhagoria of Kundanpur was celebrated on Monday with an eye on the corona.

कुंदनपुर । मध्यप्रदेश के आदिवासी सुमदाय में सालों से भगोरिया पर्व मनाने की प्रथा चली आ रही है। कुंदनपुर क्षेत्र में बसे आदिवासियों की परंपराएं भी मशहूर हैं। आदिवासी समुदाय भील के विवाह की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जो आज के आधुनिक युग में भी जारी है। इस बार भगोरिया पर्व का शानदार आगाज झाबुआ जिले के कुंदनपुर में 22 मार्च सोमवार का भगोरिया पर्व मांदल की थाप के साथ मनाया गया कोरोना गाइडलाइन के मध्यनजर रखते हुए ग्राम पंचायत कुंदनपुर सरपंच नरु भाई मच्छार और झाबुआ sdop विजय डावर कुंदनपुर चौकी प्रभारी रमेश कोहली की अनुनस्था पर लोगों को मास्क वितरण कर सभी को मास्क लगवाये गये। कोरोना काल के मध्य नजर रखते हुए ग्रामीण ने मेले का आनंद लेने जरूर आए और झूले-चकरी का लुत्फ़ भी उठाया। मेले में पान बीड़ा, नमकीन के अलावा ठंडाई, शरबत व बर्फ के गोले खूब बिके। बच्चों ने खिलौनों की भी जमकर खरीदी की। हालांकि इस बार कोरोना के मध्य नजर रखते हुए भगोरिया मेला होने से व्यापार व्यवसाय भी ठीक रहा। चौकी प्रभारी प्रभारी रमेश कोहली ने बताया कि भगोरिया मेला शांतिपूर्वक संपन्ना हुआ।और निर्देश के पालन के अनुसार 3 बजे भगोरिया का समापन किया गया कुंदनपुर भगोरिया मेले में भाजपा मण्ड़ल के पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला मंत्री मेगजी कटारा कुंदनपुर मंडल अध्यक्ष भारतसिंग मेडा, मण्डल महामंत्री जितेंद्र पंचाल कोषाध्यक्ष अनसिंग मेड़ा , रानापुर भाजपा मण्डल महामंत्री कांतिलाल प्रजापत, प्रकाश राठौर मण्डल मीडिया प्रभारी कृष्णपाल सिंह ठाकुर भाजपा कार्यकर्ता कालिया डामोर हिन्दू डामोर पेमा मच्छार रूपसिंग मच्छार बापू डामोर जामसिंग डामोर ओर कुंदनपुर सरपंच नरु भाई मच्छार कुंदनपुर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्र नायक व कई भाजपा मण्डल पदाधिकारी शामिल हुए।ओर ग्रामीणों ने कोरोना के डर को दरकिनार करते हुए अपनी संस्कृति के अनुसार भगोरिया में शिरकत कर अपनी पहचान बरकरार रखी।




Post a Comment

Previous Post Next Post