Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

If we do not want to become like a lock down then you should follow the instructions of the government ... Representative State President Kumut.

झाबुआ । देश भर में बढ़ते कोरोना के हालातों को देखते हुए फिर लॉक डाउन जैसी स्थिति निर्मित ना हो इस लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष ने अपने देश, प्रदेश, जिलेवासियों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि, आप दो गज दूरी एवं मास्क जरूरी का मूल मंत्र याद रखे। साथ ही कहा की कोरोना से बचने का रामबाण इलाज मास्क ओर सोशल डिस्टेंसीग है। इस रामबाण का आप हर समय ध्यान रखे और ओरो को भी प्रेरित करे। क्योंकि देश की हालात फिर कोरोना को लेकर चिंतित है,देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्रजी मोदी, प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान पूरे देश को कोरोना मुक्त करने का हर पल प्रयास कर रहे है। और हर संम्भव प्रयास कर रहे है। हमे उनके द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना है। और साथ ही शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाइन का पालन करना होंगा। ओर ओरो को भी प्रेरित करना होगा। ओर साथ ही अपील की है कि, 45 वर्ष से 60 वर्ष के सभी आमजन कोरोना टीकाकरण जहां भी लगाए जा रहे है वहा पहुच कर टिका लगवावे एवं इधर उधर की कोरोना वेक्सीन को लेकर चल रही अपवाहों पर ध्यान ना दे। तब ही हम कोरोना से विजय प्राप्त करेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post