अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज बुरहानपुर के इकबाल चौक पर बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने आम नागरिको को मास्क पहनाकर, मास्क वितरण कर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। इस जन जागरण अभियान में विधायक बुरहानपुर शेरा भैया ने इस महामारी से दूर रहने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करने, हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा, एसडीएम बुरहानपुर काशीराम बडोले एवं नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment