Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The city Congress objected to the supply of materials being done in schools.

झाबुआ । झाबुआ जिले के स्कूलों में इन दिनों भ्रष्टाचार ओर कमीशनखोरी को लेकर जमकर खेल चल रहा है झाबुआ और भोपाल के सप्लायर स्कूलों में जाकर बिना किसी लिखित आदेश सामग्री प्रदान की जा रही है, जो विज्ञान सामग्री सप्लाई की जा रही है,वह गुणवत्ता हीन प्रदान की जारही है। उक्त शिकायत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोरव सक्सेना ने की कलेक्टर जिला झाबुआ को लिखित में की है। सक्सेना के साथ झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर भी उपस्थित थे।


 सक्सेना ने बताया कि स्कूलों में सामग्री हेतु 40 हजार रूपएं भुगतान हेतु शाला प्रबंधन समिति(पीटीए) के खाते में अतंरण किये गये है, शाला प्रबंधन समिति जिस प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता हो वह सामग्री क्रय करने हेतु स्वतंत्र है। किन्तु सामग्री सप्लायरों द्वारा जिले के अधिकारीयों का हवाला देकर स्कूलों में जबरन सामग्री मनमानी से डाली जा रही है। जिले में स्कूलों द्वारा विरोध करने पर अधिकारीयों का नाम लेकर उन्हे धमकी भी दी जा रही है साथ ही मांग की है कि जिन स्कूलों में विज्ञान सामग्री बिना आर्डर के वितरित की गयी है उसकी जांच की जावे तथा यह सत्यापित किया जावे तथा भुगतान पर रोक लगाई जावे। जांच दल यह भी जांच करें कि जो सामग्री की आवश्यकता है वह ही सामग्री प्रदान की गयी है अथवा नहीं तथा जांच उपरान्त ही सबंधीत फर्म उनके भुगतान किया जावे, साथ ही सप्लायरों का यह गौरख धन्धा बन्द करवाया जावे। सक्सेना ने कलेक्टर को इस सबंध में समाचार पत्रों की कटिंग भी सौपी है। कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा उक्त प्रकरण में जांच करवाने का आश्वासन दिया है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् ने दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post