Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Burhanpur student represented India in the international competition of 56 countries, Burhanpur MLA did the honors on getting the third prize.

बुरहानपुर । एस एस बी टी कॉलेज जलगांव, महाराष्ट्र के फाइनल ईयर में अध्ययनरत बुरहानपुर के होनहार इंजीनियरिंग के छात्र सक्षम संतोष वानी और उनकी टीम के सदस्यों को 56 देशों के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा संकल्पित किए गए प्रोजेक्ट को स्वीकार कर भारत को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ, बुरहानपुर के इंजीनियर छात्र सक्षम संतोष वाणी द्वारा बुरहानपुर सहित भारत का नाम विश्व में रोशन करने पर बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने होनहार छात्र सक्षम संतोष वाणी का सम्मान करते हुए उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट की पूर्ण और विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस प्रतिनिधि को बुरहानपुर के इंजीनियर छात्र सक्षम संतोष वाणी, निवासी गांधी चौक बुरहानपुर ने बताया कि दिसंबर 2019 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हेकेथान में उनकी टीम ने महिला और बाल सुरक्षा पर एक ऐप बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर ₹100000 का पुरस्कार जीता था। उसके बाद सन 2021 में उनकी टीम के सदस्यों के हेल्थ केयर एप के कंसेप्ट को स्वीकार करते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया था, जिसमें 56 देशों की टीम में शामिल हुई थी। महाराष्ट्र के जलगांव में अध्ययनरत बुरहानपुर के छात्र सक्षम संतोष वाणी और उसकी टीम को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की इस टीम के कंसेप्ट को तीसरे स्थान प्राप्त हुआ। इस टीम में सक्षम संतोष वाणी, चेतन सुंदरलाल बडगूजर, यश श्री विनोद महाजन, आदित्य महेंद्र नाथानी, गोपाल राखी शिरीष मालू शामिल हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post