अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ संतोष पाटीदार की रिपोर्ट
रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर निजामुद्दीन से पुणे के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एसी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि होली त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर निजामुद्दीन से पुणे के मध्य एसी स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04426 निजामुद्दीन पुणे स्पेशल एसी एक्सप्रेस, 30 मार्च, 2021 को निजामुद्दीन से 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07.00/07.15) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 21.25 बजे पुणे पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04425 पुणे निजामुद्दीन स्पेशल एसी एक्सप्रेस, 24 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2021 को पुणे से 05.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(18.20/18.30) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 05.35 बजे निजामुद्दीन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोनावाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फस्र्ट एसी, छ: सेकंड एसी एवं 10 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Post a Comment