अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । 1008 आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनिजी म सा की 89 वीं जन्मजयंती 13 मार्च शनिवार को बडे हर्षोउल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ झाबुआ के तत्वधान में त्याग, तपस्या ,जीवदया, जाप, उमेश चालीसा, गुणानुवाद सभा आदि कार्यक्रमों के साथ मनाई गई कार्यक्रम में श्री संघ अध्यक्ष श्री प्रदीप जी रुनवाल ने गुरुदेव के जीवन पर अपने भाव प्रकट किए एवमं महिपाल जी रुनवाल द्वारा स्तवन गाकर भावव्यक्त किये नवयुवक मंडल की ओर से सचिव पुर्वेश कटारिया द्वारा भावव्यक्त कर स्तवन के माध्यम से भावव्यक्त किये, अभिषेक कटकानी, राजपाल मूणत द्वारा स्तवन प्रश्तुत किया एवं वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल की सोना कटकानी, शीलू कटारिया, मनीषा कटकानी, सोनू कटारिया, दीपिका कटकानी, शीतल कटकानी द्वारा गुरुदेव के प्रति अपने श्रद्धा सुमन एक भजन के रूप में अर्पित किए धर्म सभा में सभी श्रावक एवं श्राविका ने सपरिवार पधार कर गुरुदेव के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कई श्रावक श्राविका ने उपवास, आयंबिल, एकाशना आदि के प्रत्याख्यान ग्रहण किए, नवयुवक मंडल झाबुआ द्वारा जीवदया का कार्यक्रम आयोजित किया गोशाला जाकर गायों को गुड़, रोटी, चना चुरी, आदि खिलाकर जन्मजयंती को उत्कृष्ट जीवदया के रूप मैं मनाई , कार्यक्रम का संचालन श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप जी रुनवाल द्वारा किया गया।
Post a Comment