अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर की सार्वजनिक महिला मंडल एवं रोटरी अपना महिला क्लब द्वारा शंकर मंदिर में रविवार को खाटूश्याम भजन व फाल्गुन उत्सव आयोजित हुआ। बाबा श्याम का मनमोहक श्रंगार कर छप्पन भोग लगाए गए। उज्जैन से सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई महिलाओं ने भावविभोर होकर भजनो का आनंद लिया बाबा की भक्ति में भक्त डूबकर नाचते गाते हुए नजर आए। भक्तो ने बाबा श्याम के भजन के साथ फागुन महीना होने से सूखे रंग एवं गुलाल संग फूलों की होली खेली व एक-दूसरे के गले लगकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची पूर्व कलेक्टर समाज सेविका श्रीमती सूरज गुमान सिंह डामोर ने आयोजन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि राधा कृष्ण के फाग सुनकर लोग भक्ति के रंगों से सराबोर हो गए। भक्तिभाव में डूबे लोग कभी एक-दूसरे पर फूल उड़ाते तो कभी भगवान की भक्ति में मगन होकर नाचते नजर आए। भजनों की झड़ी लगी तो लोग प्रेमानंद की अनुभूति में थिरकते ही रह गए। श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली..., इस होली में मेरो कान्हा बच के रहियो... आदि भजनों के बीच चार घंटे कब गुजर गए भक्तों को ओर मुजे पता ही नहीं चला श्याम रंग में रंगे इस फाल्गुन उत्सव की संयोजिका श्रीमती चन्दनबाला शर्मा ने बताया कि महिलाओं को धर्म के प्रति जागरूक करना एवं आगे लाने के लिए समय-समय पर हम सभी मिलकर धार्मिक आयोजन करते रहते हैं पूर्व में भी राम कथा कवि सम्मेलन भागवत जी जैसा आयोजन किए हैं आगे भी फाग उत्सव एवं अन्य आयोजक जारी रहेंगे।
आयोजन बेस्ट राधा कृष्ण व गोपी संग ग्रुप मिला अवार्ड
आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में बेस्ट गोपीया बेस्ट ग्रुप एवं बेस्ट राधा कृष्ण वेशभूषा में आने वाले ग्रुप एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया। बेस्ट गोपिया अवार्ड पारितोषिक के रूप में वितरण किया गया। बेस्ट राधा कृष्ण का अवार्ड सुश्री शैली शर्मा , सुश्री चारु भानपुरिया को मिला। बेस्ट गोपी का वार्ड श्रीमती रेखा सोनी को दिया गया। बेस्ट ग्रुप का अवार्ड जय माता दी ग्रुप एवं संस्कार भारती ग्रुप को दिया गया। समाज सेविका सम्मान प्रेमलता भट्ट को दिया गया। उत्कर्ष सेवा का कार्य करने हेतु रोटरी क्लब अपना को भी सम्मानित किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती सूरज डामोर रोटेरियन माया शर्मा योग्यता प्रजापति सपना भंडारी व साईं मित्र मंडल ने सभी को पुरस्कार वितरण किए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती आरती भानपुरिया ने किया आभार श्रीमती चंदनबाला शर्मा ने माना। आयोजन में नगर की समस्त महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment