मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई। इस जनसुनवाई में हैण्डपम्प स्थापित करने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, कृषि भूमि का सीमांकन कराने, अतिक्रमण हटाने, जमीन का कब्जा दिलाने इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर 80 विभिन्न छोटी-मोटी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
इस जिला स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पिपलखुटा छोटी के अनुपुरा फलिया, सुमित्रा फलिया, ग्राम पंचायत सुरडीया के कालियोट फलिया, ग्राम पंचायत गल्ती के नारसिंह फलिया, भीम फलिया, ग्राम गोला छोटी, ग्राम खेड़ा के नाथु फलिया के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के निदान के लिए नवीन हैण्डपम्प स्वीकृत करने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को इन गांवों में पेयजल की समस्या के निदान के लिए हैण्डपम्प खनन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बरोड़ के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों में अनियमितता की जांच कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे इस शिकायत की शीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। श्री सिंह ने अग्नि दुर्घटना जैसे अन्य प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों के निराकरण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment