अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । श्रीमहाकाल भैरव अखाड़ा संघ के कार्यकर्ताओं ने विधायक मेहता का मनाया जन्मदिन उत्साह के साथ गुजरात दर्भवती नगरी डभोई के विधायक शैलेश मेहता का मनाया जन्मोत्सव विधायक शैलेश मेहता का 65 वे जन्मदिन के अवसर पर शनि देव मंदिर कमेटी एवं महाकाल भैरव अखाड़ा समिति के कार्यकर्ता ने मिलकर डभोई में जन्मदिन के अवसर पर गायों को गुड बाजार का क्लब गचरा खिलाकर मनाया गया जहां मोजूद विधायक शैलेश मेहता धर्मपत्नी मीनाबेन मेहता श्रीमहाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद भाई सोलंकी महेंद्र भाई राठौड़ अशोक भाई कुशवाहा डभोई नगर पालिका के अध्यक्ष वीरेन शाह छैला बाबू जैन राजेश भाई जैन मेहुल जैन तेजल बेन सोनी कल्पना बेन पटेल कहीं कार्यकर्ता की मौजूदगी में भारत सरकार का जो सूत्र है स्वदेशी अपनाओ उसे कार्यक्रम के अनुरूप कागज के कमल के फूल बनाकर विधायक को उपहार स्वरूप भेंट किया विधायक मेहता ने बताया कि आनंद के करमसाद सरदार वल्लभभाई पटेल की पैदल यात्रा प्रारंभ होने वाली है विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जाने वाली है इस सुनहरे अवसर पर डेढ़ सौ साल जन्म तिथि के हुए हैं उक्त अवसर पर पैदल यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यकर्ता पैदल यात्रा में सम्मिलित होए पैदल यात्रा आज से प्रारंभ हुई है उक्त यात्रा में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह या गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावना है वहीं विनोद भाई सोलंकी ने बताया कि आने वाले समय में एकजुट रह कर उक्त यात्रा को सफल बनाना है।

Post a Comment