Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Organized Village Defense Committee conference in presence of Superintendent of Police.

झकनावदा । बुधवार 17 मार्च को रायपुरिया थाना प्रांगण में ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें थाना क्षेत्र से लगे 115 गांव के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शिशिर गेमावत ने की। आयोजन का श्री गणेश गणेश वंदना के साथ किया गया। उक्त आयोजन में कल्याणपुर थाना प्रभारी के एल डांगी, पेटलावद टीआई संजय रावत, रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पवार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकार संघ की ओर से महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया ।बाद रायपुरिया थाना प्रभारी ने भी पुष्पगुच्छ भेंट किया। जिसके बाद सरपंच संघ की ओर से सरपंच सुखराम मेड़ा ने एसडीएम गेमावत का पुष्प माला से स्वागत किया। साथ ही टी आई के एल डांगी के कार्यकाल के बाद थाना क्षेत्र में रक्षा समिति को सक्रिय करने के लिए आयोजन आयोजित किया गया । ग्राम रक्षा समिति के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार भगोरिया, होली, गल, धुलेटी, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी के त्योहारों को शांति तथा भाईचारे से मनाने का मुख्य उद्देश्य रहा। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व अनुभाग के मुखिया आईएएस एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा की आगामी त्यौहार आप सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाना है। साथ ही कार्यक्रम की सराहना करते हुए टी आई द्वारा आयोजित सम्मेलन के लिए कहा कि ऐसे आयोजन की प्रशासन को हर समय आवश्यकता होती है। ग्राम रक्षा समिति प्रशासन की एक बहुत बड़ी शक्ति का स्त्रोत है। 


उन्होंने अपना 7 माह का अनुभव मंच से सांझा करते हुए कहा कि यह इलाका शांतिप्रिय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी है । उन्होंने रक्षा समिति की बंपर उपस्थिति देखते हुए खुशी जाहिर की और कहा आप इस तरह पुलिस का सहयोग करते रहे ,साथ ही कहा कि आप के माध्यम से हर गांव के एक एक पुरुष महिला तथा बच्चों को यह संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना का कहर अभी टला नहीं है। आप सभी को शासन की गाइड लाइन एवं उसके निर्देशों का पालन करना है। उन्होंने ग्राम रक्षा समिति के बारे में विस्तृतव में जानकारी देते हुए कहा कि वह प्रशासन या ने मेरी एसडीएम साहब की टीआई साहब की आंख नाक और कान है आप हमारे प्रतिनिधि है आप जो भी हमें बताते हो वह हम तक पहुंचता है तब हम मामले पर कार्रवाई करते हैं जिला पुलिस कप्तान ने मंच से सभी सरपंचों से आग्रह किया और टीआई को निर्देशित किया कि वह थाना क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में मेरा नंबर अंकित करवाएं ताकि जनता मुझसे सीधे जुड़ सके कार्यक्रम के दौरान रक्षा समिति के सदस्यों को टोपी,सिटी ,डंडा वितरित किया गया आयोजन का संचालन शिक्षक हेमंत शुक्ला ने किया आभार नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा ने माना।



Post a Comment

Previous Post Next Post