Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The program was organized under the honor ceremony and cleanliness campaign of the students.

थांदला । स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल थांदला द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना , माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि बिईओ स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर हर्ष गादिया एवं प्राचार्य प्रमोद नायर द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण प्रदीप गादिया द्वारा किया गया। स्कूल में स्वच्छता अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें वासु भट्ट एवं प्रियांशी त्रिवेदी द्वारा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया व अतिथियों से पुरस्कार प्राप्त किया। अवसर पर ही स्कूल के प्रतिभावान छात्रों का प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी ओ एस एन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी सरकार की ही नहीं है बल्कि हमारी भी है विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही संस्थाओं में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है विभिन्न योजनाओं का भी क्रियान्वयन शासन द्वारा किया जा रहा है, ऐसे में आप उभरते हुए विद्यार्थियों एवं देश के भविष्य की जिम्मेदारी है कि आप स्वच्छता अभियान को सिर्फ अभियान तक सीमित ना रखकर अपने जीवन शैली में स्थान प्रदान करें। अवसर पर स्वच्छता अभियान पर बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन अतिथियों एवं पालको द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मुक्ता भूरिया द्वारा एवं आभार उप प्राचार्य संध्या नायर द्वारा किया गया। अवसर पर पब्लिक स्कूल का स्टाफ , बच्चे एवं पालक गण उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post