Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
On first arrival in the district there was a grand welcome
झाबुआ । जनजाति आयोग अध्यक्ष प्रथम आगमन पर जिला झाबुआ स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन हर्ष चौहान जिले के चार दिवसीय प्रवास पर पधारने पर भव्य स्वागत कर जिले के शिल्पकारओ द्वारा जिले मिट्टी हाथ से बनी सुरई भेंट कर शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप जोशी जी ने मंच द्वारा किए गए कार्यों जानकारी दी, मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य व भारती गौ रक्षा वाहनि जिला अध्यक्ष ने गृह उद्योग बंद हुए बुनकरों , झाड़ू टोकरी बनाने वालों की दयनीय स्थिति से अवगत कराया , अनिल पोरवाल , रुस्तम चरपोटा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर शिवगंगा के राजाराम कटारा अटल सामाजिक सेवा संस्थान के संचालक तानसिंह मेडा सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेहलोद सहकार भारती के जिला महामंत्री कमलेश सोनी, मदन वसुनिया, दिलीप डामोर, कमलेश मचार, बसंत मकवाना एडवोकेट वीरेंद्र कुमार सकलेचा पशु चिकित्सक डॉक्टर चंदेल सिंह बघेल जय सिंह करण भुरिया आदि उपस्थित थे। व शिव शिव गंगा के संयोजक पर्यावरण के संरक्षक पद्मा श्री महेश शर्मा के जन्मदिन पर धर्मपुरी आश्रम निवास स्थान पहुंचकर साल श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी गौशाला गौ माता का आशीर्वाद लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post