अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह को थांदला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 194 के अंतर्गत आने वाले व आस-पास के सभी क्षेत्रों की करीब 30 गांव की सड़के 8 लाइन से प्रभावित होकर टूट चुकी है। ठेकेदारों के लोडेड वाहनों के आने जाने से धूल डस्ट उड़ने से एवं बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण ग्रामवासियों राहगीरों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही आम जन के स्वास्थ पर भी धूल उड़ने के कारण प्रभाव पड़ रहा है जिसके चलते श्री भूरिया ने कलेक्टर को लेटर लिख समस्या से अवगत करवाया है और 8 लाइन से प्रभावित सड़को को रिपेयरिंग करवाने हेतू संबंधित विभाग को आदेशित करने को कहां गया है। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने दी है।
Post a Comment