Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
Dr. Ramsingh Mandloi died due to prolonged illness.
नानपुर । प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में आयुष चिकित्सक के पद पर वर्ष 2010 से अब तक अपनी सेवाएं देते आये डॉ रेमसिंह मंडलोई हमारे बीच नही रहे। लंबी बिमारी के चलते 14 मार्च शाम को उनका दुखद निधन हो गया। उनका गृहग्राम गाजगोटा ते. डही का था। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम गजगोटा मे किया गया वे बहुत ही सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने 2010 से सतत अभी तक अपनी सेवाएं देते आये है। आस पास की लगभग 25 से 30 पंचायत के मरीज जिसमे धार जिले के भी मरीज आते है। जब हॉस्पिटल में कोई mbbs डॉक्टर नही था उन्होंने अकेले ही कई महीनों तक अपनी सेवाएं दीी। स्टॉफ के डॉ सी एस चौहान ने उनके इस दुखद निधन पर कहा कि हमारा एक साथी इस दुनिया से विदा ले चुका है हमे आप की कमी हमेशा खलती रहेगी। साथ ही फार्मासिस्ट किशोर चौहान ने कहा कि वे हॉस्पिटल के छोटे से छोटे कर्मचारी से हमेशा मुस्कुराते हुए और सम्मान से बात करते थेे। उनकी कमी को जिंदगी भर नही भुला पाएंगे। वे डॉक्टर ही नही एक अच्छे इंसान भी थे जो मरीजो को अपने घर परिवार के लोगो जैसा सम्मान देकर इलाज करते थे। ग्रामवासी उनके इस सेवा कार्य को कभी नही भूल पाएंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post