Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Meghnagar city and countryside are also now residents of Corona, residents of rural areas found 4 new positives.

मेघनगर । त्योहारों के बीच बढ़ता कोरोना का खतरा प्रशासन के साथ-साथ आम आदमी की भी चिंता बढ़ा रहा है आने वाले समय में शादी का सीजन है ऐसे में कोरोना शहरी आबादी के साथ ही अब देहात में भी कोरोना प्रभावी दिख रहा है। मंगलवार को मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिले आंकड़े के अनुसार मेघनगर सदर बाजार में एक अनाज व्यापारी उम्र 48 वर्ष कोरोना पोजेटिव मिले। ग्राम बेडावली में एक व्यक्ति उम्र 50 वर्ष एवं ग्राम रंभापुर के टेंपो स्टैंड एरिया में एक 12 बर्ष की बालिका एवं 28 बर्ष की महिला कुल चार पॉजिटिव मामले मिले इसके पूर्व मेघनगर में 2 मामले कोरोनावायरस के सामने आ चुके हैं अब मेघनगर स्वास्थ्य सामुदायिक विकास खंड में कुल 6 मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विनोद एवं डॉक्टर पावस का कहना है कि हम लगातार कोविड शिल्ड वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जहां गंभीर मरीजों गांवों में कोरोना के कुछ प्रतिशत अधिक केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग टेस्टिग क्षमता बढ़ा रहा है। प्राइमरी हेल्थ सेंटर व सब सेंटरों में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ आफिसरों को टेस्टिंग में लगाया गया है। ये स्वास्थ्य कर्मी लोगों का रैपिड कार्ड टेस्ट करेंगे।ताकि तत्काल परिणाम मिल सके। इन सबके बीच लगातार कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post