Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट

Mukam Maurya appointed as the Board President of Hindu Yuva Tribe Organization.

नानपुर । म. प्र. जनजातीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनजातीय संगठन की अहम् बैठक नानपुर स्थित साईधाम पर बैठक आयोजित की गई ।

बैठक मे सर्वानुमति से ग्राम मोरिफलिया के युवा नेता मुकाम मौर्य को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया !मुकाम मौर्य की ताजपोशी से क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई !इस अवसर पर श्री मौर्य ने इस प्रतिनिधि को बताया प्रदेश अध्यक्ष ने जो विश्वास मुझ पर जताया,उस खरा उतरने का प्रयास करूँगा ! मौर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की क्षेत्र मे धर्मांतरण को पुर जोर तरीके से रोकने का प्रयास किया जाएगा, क्षेत्र मे मिशनरी के सपने को साकार नहीं होने दूंगा !हमारी संस्कृति को बचाने मे हरएक कार्यकर्ता का सहयोग लेकर वृहद कार्ययोजना बनाई जायगी !इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, आम्बुआ मण्डल अध्यक्ष समरथ पचाया, गजेंद्र चौहान, जिला मंत्री अनूप जी डावर, समरथ मौर्य, झिनिया मौर्य, मुकाम जवानिया, सहित क्षेत्र अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !श्री मौर्य के अध्यक्ष बनने पर विजय वाणी, जितेन्द्र वाणी मैहर सिँह चौहान, रमेश मौर्य, सावन मारु, डिंपू राठौड़, गोलू राठौड़ सहित उनके मित्रो ने बधाई प्रेषित की!उक्त जानकरी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई ने दी है ।


आयोजित बैठक मे हिन्दू युवा जनजाति सगंठन के मंडल अध्यक्ष बनाये गये नानपुर के सक्रिय साथी मुकाम सिह मोर्य को अध्यक्ष बनाये जाने से इन्होंने बधाई दी । आलीराजपुर के सोरवा मंडल की टीम की ओर से प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जी चौहान प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जी मण्डलोई प्रदेश महामंत्री प्रदीप जी तोमर चादपुर मंडल अध्यक्ष रोशन जी पाचया, आम्बुआ मडंल अध्यक्ष समरथ जी पाचया , आमुखट मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र जी डावर , जिला मंत्री अनूप जी डावर एवं सभी मडंल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने साई धाम पर एक बैठक रखी गई थी जिसमे सर्व समिति ने मुक़ामसिह मोर्य को अध्यक्ष बनाया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post