Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

60 passengers left for the nine-day Swavalamban Kumbh pilgrimage, Suresh Mangwani got the privilege to join.

खंडवा । धर्म रक्षा जागरण समिति द्वारा सिंधु सेवा परिषद इंदौर के तत्वावधान में कुंभ तीर्थ दर्शन यात्रा 2021 के तहत समाज की माता बहनों एवं पुरुषों के साथ लगभग 65 तीर्थ यात्री रवाना हुए। यह जत्था उत्तर प्रदेश स्थित अनेक पौराणिक, धार्मिक स्थलों के साथ पर्यटन स्थलों के दर्शन करेगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं समिति संयोजक संजय बत्रा ने बताया कि यह धर्म क्षेत्र यात्रा का उद्देश्य व्यक्तियों को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता अवगत करवाना है यात्रा प्रातः काल 9 बजें भगवान श्री झूलेलाल की आरती के पश्चात मां अन्नपूर्णा रोड स्थित क्रांति कृपलानी नगर से स्लीपर कोच बस एवं तूफान जीप से प्रारंभ हुई। यह यात्रा विगत 2 वर्षों से नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा संचालित करने वाली धर्म क्षेत्र जागरण समिति के सहयोग से जारी है। समिति के धीरज हासीजा ने बताया कि इस वर्ष कोविंड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए यात्रियों को टीका भी अनिवार्य रूप से लगवाया गया है। प्रथम वर्ष तीर्थ यात्रियों को अयोध्या, अहमदाबाद, काशी एवं बनारस स्थित पुराणिक धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई गई थी, द्वितीय वर्ष में सोमनाथ, सौराष्ट्र एवं तृतीय वर्ष में कोराना के चलते इस स्वालंबन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ग्वालियर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई का महल एवं राजा रणछोड़ का गुरुद्वारा, उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, आगरा स्थित अनेक धार्मिक स्थानों गुरुद्वारों एवं महलों का दर्शन करवाया जाएगा। समिति विगत अनेक वर्षों से बच्चों के लिए शिक्षा, ब्लड डोनेशन, सामूहिक विवाह, चिकित्सा शिविर आदि सहित अनेक सेवा कार्य संचालित करती आ रही है। इस वर्ष खंडवा से सुरेश मंगवानी को शामिल होने का सौभाग्य मिला। यात्रा में चाय नाश्ता, लंच एवं रात्रि के भोजन के साथ ही सभी स्थानों पर रहने की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। यात्रा सेवा कार्य में जगदीश रिझवानी, बंटी गिदवानी, मुकेश पाहुजा, राजेंद्र विजयवर्गीय, सुरेश मंगवानी, राजकुमार लखानी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post