Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

An application given by the Muslim Panch to the police station in-charge for taking strict action against Wasim Rizvi, who hurts the religious sentiment of the Muslim society.

मेघनगर । उत्तर प्रदेश में शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी द्वारा कुरआन की आयतों के संबंध में जो याचिका लगाई गई है उसके विरोध में आज मुस्लिम पंच मेघनगर व अल्पसंख्यक विकास कमेटी के सदस्यों के द्वारा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज़ कर वसिम रिजवी पर एफआईआर दर्ज़ कर कठोर कार्यवाही की मांग की, व बताया गया कि वसीम रिज़वी द्वारा पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओ को भड़काने के लिए कुरआन कि 26 आयतो को हटाने के लिए याचिका न्यायालय में दायर की गई है और मीडिया के सामने बताया गया कि कुरान की इन आयतों मै देश की एकता , भाईचारे एवं अखंडता के विरुद्ध होकर लोगों को हिंसक बनाती है। जबकि कुरान आसमानी किताबें और कुरान की आयत में ऐसा लिखा हुआ नहीं है परंतु वसीम रिज़वी के द्वारा पूरे मुस्लिम समुदाय ही धार्मिक भावना भड़काने कार्य किया गया है जिसको लेकर वसीम रिजवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए व 295 ए के तहत एफ आई आर दर्ज़ किए जाने का आदेश जारी किया जाए। 


इस मौके पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष सोहेल शेरानी , नगर अध्यक्ष जानिसार लाहोरी, आरिफ मंसूरी, यूनुस खान, इमरान मकरानी , आकिब, गोल्डी, गोलू, अमजद , सलमान , चांदु , वसीम, फरदीन , कालू , अरबाज , सोहिल आदि मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post