Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Member of Parliament Shri Damor thanked the honorable Prime Minister Narendra Modi and Railway Minister Piyush Goyal

झाबुआ । झाबुआ - रतलाम - अलीराजपुर के संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह जी डामोर लोकसभा सदन में सभापति जी के माध्यम से परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी और माननीय रेल मंत्री श्री Piyush Goyal जी का आभार मानते हुए धन्यवाद किया कि मध्यप्रदेश का रेलवे बजट बढ़ाकर दस गुना कर 7000 करोड़ किया। जिसे विकास के कार्यो को गति मिलेगी।


जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया की सांसद महोदय ने प्रमुख रूप से दो मांग रखी,पहली सदन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी से अनुरोध किया इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम कुछ कारणों से होल्ड पर रखा गया है इसे पुनः शीघ्रता से चलाने का आग्रह किया, ताकि जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन हो सके और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके। दूसरी रतलाम मेघनगर लाइन पर अमरगढ़ रेलवेस्टेशन पर रेलवे क्रोसिंग थी जिसे बंद कर दिया गया है अब यहाँ एक अंडर ब्रिज की आवश्यकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post