Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Honored by giving shawl quince for public interest work.

झाबुआ । रोटरी क्लब मेन द्वारा झाबुआ एमपीईबी में पदस्थ उपयंत्री को जनहित कार्य के लिए शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया । शहर के नेहरू मार्ग स्थित दिगंंबर मंदिर के बाहर बिजली का पोल , जो वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था तथा बिजली का पोल डेेेढा भी हो गया था और तार भी लटक रहे थे जिससे. दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ था और यातायात भी बाधित होता था । रोटरी क्लब मैन और वार्डवासियों द्वारा श्री पाटीदार को पोल की दयनीय स्थिति से अवगत कराया । उपयंत्री श्री पाटीदार ने मौका मुआयना कर, वास्तविक स्थिति की जांच कर जनहित को सर्वोपरि मानकर, पाटीदार ने अपने कुशल कार्य प्रणाली का परिचय देते बिजली पोल को बदलने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया । उनके इस जनहितेषी कार्य के लिए रोटरी क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी ,असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना ,रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, वाड क्र 8 पार्षद जितेंद्र पांचाल नेे एमपीईबी कार्यालय जाकर उपयंत्री उमाशंकर पाटीदार को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया व सम्मान पत्र देकर उनके कार्य की सराहना भी की व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।



Post a Comment

Previous Post Next Post