अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । झकनावदा शनिवार भगोरिया के चलते हाट बाजार में झूले -चकरी, बर्फ गोला, पान ,शरबत , हार, गुजरी ,की दुकाने आकर्षण का केंद्र रही वहीं ग्रामीणों ने मेले का ढोल मांदल की थाप पर नाचते झूमते लुफ्त उठाया इसके साथ ही देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झकनावदा शनिवार हाट-बाजार में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग टीम व न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाउपाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन),संभागीय मीडिया प्रभारी संजय व्यास,शुभम कोटड़िया,डॉ. रमेश सोलंकी,आनंद सोलंकी ने ग्रामीणों को मास्क वितरण किए। एवं ग्रामीणों को समझाइश दी कि आप सभी भाई बहन सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके भगोरिया पर्व में घूमे। ओर भगोरिया हाट का आनंद उठाए। वही भागोंरिया हाट में बढ़ती भीड़ को देख रायपुरिया थाना प्रभारी तेजमल पंवार ने आदिवासी भाषा मे ग्रामीणों से अपील की की देश भर मे कोरोना तेजी से बड़ी रियो है अपनाने एक दूसरा से दूर दूर रेवाणु छे इन बीमारी नो कोई इलाज नी है या ला ईलाज बेमारी है इनहू ती जेत्रो वचि सको वचो। इस अवसर पर झकनावदा चौकी प्रभारी जी.एस. मावी,कालीदेवी थाना प्रभारी महेश भाँदरे, कुँवरसिंह चौहान, सुरेंद्र अहिरवार, प्रकाश भगोरा, जितेश डावर,मनोहर सिंगाड आदि उपस्थित थे।
Post a Comment