मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । सांसद श्री गुमान सिंह डामोर तथा कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा शुक्रवार को यहां नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सांसद श्री डामोर ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा मिशन नगरोदय का शुरू किया गया है। इस मिशन के तहत शहरी क्षेत्र के विकास में बदलाव आएगा। श्री डामोर ने आगे कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के सबसे गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचे। शासन भी इस दिशा में हर संभव प्रयासरत है। श्री डामोर ने हितग्राहियों से कहा कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर उंचा करें और जिले तथा प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने के लिए आगे आए।
निकाय के विकास कार्य का रोड मैक का विमोचन
सांसद श्री डामोर, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह ने इस अवसर पर निकाय के विकास कार्य का रोड मैप का विमोचन किया।
श्री डामोर ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसरचना विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत डामर रोड निर्माण कार्य का ई-भूमि पूजन किया। इस कार्य पर 168.00 लाख रूपये की लागत आएगी।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और नगरीय क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन.एस.भिण्डे, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया सहित अन्य अधिकारी तथा नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान ने किया।
Post a Comment