अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जनपद पंचायत राणापुर परिषर में रामा और राणापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजिन किया गया। इस रोजगार मेले में 3 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, चैक मेट सिक्यूरिटी सर्विसेस बडौदा, सैफ नेट अहमदाबाद शामिल है।
इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 272 युवाओं का पंजीयन किया गया। जिसमें से प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर द्वारा 19 युवाओं का, चैक मेट सिक्यूरिटी सर्विसेज बडौदा द्वारा 16 युवाओं का, सैफ नेट अहमदाबाद द्वारा 22 युवाओं का इस प्रकार कुल 57 युवाओं का चयन किया गया है। इन कंपनियों द्वारा इन चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदाय किए गए। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत रामा क्षेत्र के 45 और जनपद पंचायत क्षेत्र राणापुर के 227 युवाओं का पंजीयन किया गया है।
यह रोजगार मेला भगोरिया उत्सव होने के कारण काफी हद तक सफल रहा। बड़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए इस रोजगार मेले में उत्साह पूर्वक भाग लिया। कलेक्टर श्री रोहित सिंग ने इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में व्यापर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण यह रोजगार मेला सफल रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा इस जनपद स्तरीय रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में आगामी माह में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के लिए आवश्यक तैयारियां करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहनसिंह गरवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोसुआ पीटर सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी बड़ी संख्या में युवक तथा युवतियां मौजूद थे।
Post a Comment