अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु नारलाई से अखंड ज्योत लेकर झकनावदा सिर्वी समाज के करीब 36 लोगो का जत्था निरंतर दिन-रात चलकर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया गया जिनका बामनिया पेटलावद में पुष्प माला पहनाकर यात्रियों का जगह जगह स्वागत भी किया। आपको बता । साथ ही समस्त यात्री 600 किलोमीटर बारी बारी से अखंड ज्योत हाथ मे लेकर प्रातः 8:00 बजे नगर में प्रस्थान होगा जिनका स्वागत सर्व धर्म समाज के लोगों के द्वारा जुलूस निकालकर किया जाएगा समाज के लिए हर्ष की बात है की प्राण प्रतिष्ठा के साथ नगर में नारलाई माता की अखंड ज्योत मंदिर में स्थापित की जाएगी जिसे लेकर समाज जनों एवं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
राजस्थान से पैदल आने वाले मांगीलाल जी चौधरी प्रभु लाल जी लच्छेटा रमेश जी मोलेवा चंपालाल जी परवार होकमाजी चोयल लालू जी लच्छेटा राधे जमादार जितेंद्र लच्छेटा कृष्णा लच्छेटा मनीष जी चोयल कैलाश जी चौधरी संदीप लच्छेटा तेजमल जी चोयल गिरधारी लाल बर्फा रितेश लच्छेटा संदीप बर्फा धीरज चोयल। कमल जी चोयल जगदीश जी चोयल नकुल चोयल कमल परिहार राजू सिंधड़ा जमुनालाल जी चौधरी विकास सोलंकी प्रकाश पवार जगदीश भायल कन्हैयालाल बर्फा अर्जुन चौधरी उत्तम जी जमादार आकाश बर्फा जतिन चोयल सुनील मुलेवा अजय चोयल हर्ष चोयल आदि लोग यात्रा में शामिल थे।
Post a Comment