Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से प्रीतेश जैन की रिपोर्ट

Honor of women power done by Atal Social Institute.

बामनिया । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के द्वारा कोरोना जैसी महामारी में भी स्वयं एवं परिवार की परवाह करे बिना नगर सेवा में अपना सतत योगदान देने के लिए बामनिया की सरपंच श्रीमती रामकन्या मकोड़, सफाई महिला कर्मचारी ललिता बाई, मीना बाई, शारदा बाई, मंजू बाई, निर्मला बाई, हकरीबाई, शारदा बाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला डामर तथा दाई का कार्य करने वाली कमला बेन का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम पेटलावद क्षेत्र के एसडीओपी मैडम सोनु डावर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की  अध्यक्षता बामनिया नगर के महिला सरपंच श्रीमती रामकन्या मकोड़ ने की।  विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल मुथा अटल सामाजिक संस्थान के प्रमुख तानसिंह मईड़ा संस्था के मुख्य सचिव कुमारी  मयूरी धानक, जिला झाबुआ भारती गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजू धानक आदि की उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैडम डावर ने कहा की महिलाएं किसी भी परिस्थिति में पुरुषों से कमजोर नहीं है वे हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति देकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि देश का भी गौरव बढ़ा रही हैं। राजू धानक ने कहा नारी शक्ति स्वरूप विश्व में पुरुष के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर विश्व में नाम किया है अपने आप को अग्रिम पंक्ति में स्थापित किया । संदीप मांडोत ने कहा कि पुरुषों की बनिस्बत महिलाएं हर कार्य को अधिक लगन,उत्साह तथा ईमानदारी से करती है। हमें किसी भी परिस्थिति में महिलाओं को कमजोर नहीं समझना चाहिए वहीं विमल मुथा ने महिला शक्ति को नमन करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन जिला पत्रकार संघ के सभापति सत्यनारायण शर्मा ने किया व ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रामकन्या मकोड़ ने कार्यक्रम का आभार मानते हुए मेडम डावर को भी अपने अमूल्य समय में से कुछ पल निकाल कर कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। सरपंच मोहदया ने नगर कि महिला सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया तथा अटल सामाजिक संस्था का आभार माना जिसने की बामनिया कि महिलाओं का सम्मान कर नगर का मान बढ़ाया।




Post a Comment

Previous Post Next Post