अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर व्यक्तित्व विकास और कला कौशल समिति बुरहानपुर, गुरु दत्तात्रेय सेवा ट्रस्ट समिति बुरहानपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के संयुक्त तत्वधान में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मीटिंग हॉल में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुश्री शमीम आजाद अधिवक्ता एवं नोटरी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के सचिव एवं एडीजे नरेंद्र पटेल, सूबेदार सुश्री राधा यादव, श्री गुरु दत्तात्रेय सेवा ट्रस्ट सूरत के राष्ट्रीय महासचिव शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी, श्री गुरू दत्तात्रेय सेवा ट्रस्ट की मध्य प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती रफत आसिफ खान, व्यक्तित्व विकास एवं कला कौशल समिति बुरहानपुर अध्यक्ष मालती भावसार की उपस्थिति में आयोजित एक गरिमा मय कार्यक्रम में सामाजिक सेवा क्षेत्र में कार्य करते आ रही महिलाओं को "स्टार वुमन ऑफ बुरहानपुर" शीर्षक से अलंकृत किया गया। महिलाओं को संबोधित करते हुए अपर जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने कहानी के माध्यम से अपनी मृदुभाषि और सरल शब्दों में महिला की आज के युग मे महत्ता पर प्रकाश डाल कर समस्त सदन में उपस्थित स्टार वुमनस की प्रशंसा बटोरी।साथ ही बाल विवाह, POSCO एक्ट, घरेलू हिंसा,ऐसे विभिन्न धाराओं और गुनाह के श्रेणी में आने वाले कानून की विधिवत जानकरी देकर अपने आस पास महिलाओं से होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के लिए पुलिस और विधिक सहायता के लिए प्रेरित किया।
सूबेदार राधा यादव ने अपने विचारों के माध्यम से अपनी और गृहणी की जीवन शैली को समान बताते हुए सबको साथ लेकर चलते हुए अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देना ही महिला का सर्वोत्तम गुण बताया। राधा यादव ने अपने कष्टदायक जीवन के संघर्ष को भी सामने रखते हुए महिलाओं का आत्मबल एवं आत्म सम्मान बढ़ाया और उन्हें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। श्री गुरु दत्तात्रेय सेवा ट्रस्ट सूरत के राष्ट्रीय सचिव शेहजादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी ने प्राचीन भारतीय सभ्यता और संस्कृति के हवाले से श्री महादेव के अर्ध्य नारेश्वर रूप का वर्णन करते हुए महिला की इस विश्व में महत्ता को बताते हुए नर को पूरक होना बताया। कार्यक्रम को आहार विशेषज्ञ माया वैभव झंवर ने संबोधित करते हुए महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के टिप्स देकर स्वस्थ रहने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट शमीम आजाद ने भी अपनी कार्यशैली से महिलाओं को आत्म निर्भर एवं स्वालंबी होने की अपील की। इस अवसर पर एडीजे श्री पटेल, सुश्री राधा यादव, शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी की उपस्थिति में श्रीमती रफत आसिफ खान और श्रीमती मालती भावसार के साथ सेवा निवृत्त नर्सेज श्रीमती प्रभा पटेल, श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती आशा वानखेड़े,श्रीमती मंगला दुबे,श्रीमती मालती चौकसे, आहार विशेषज्ञ श्रीमती माया वैभव झंवर, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कु शमीम आज़ाद,श्रीमती मीना चौहान,श्रीमती मनोरमा शर्मा,श्रीमती रजनी गट्टानी,श्रीमती इंद्रजीत कौर बिंद्रा,श्रीमती मेघा भिड़े,श्रीमती तसनीम मर्चेंट, श्रीमती फौज़िया सोडावाला, मेहलखा का इक़बाल अंसारी, सैयदा सुमेराअली,श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती डॉ रोहिणी पाटीदार, श्रीमती नम्रता पटेल, श्रीमती ज्योति पटेल,श्रीमती आशा दलाल को " स्टार वूमेन ऑफ़ बुरहानपुर से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश सत्यविजय ने करते हुए सदन का आभार माना।
Post a Comment