मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । रोहिदास मार्ग गली नंबर 2 हनसा होटल के पीछे वह सिद्धेश्वर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 18 के लगभग डेढ़ सौ रहवासी विगत 20 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे उक्त क्षेत्र में बोरिंग भी सूखे रहते हैं ग्रीष्म ऋतु में दो हेड पंप व नगर पालिका के टैंकर प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से रहवासी जल की पूर्ति करते थे उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 4 स्थित अमन कालोनी के रहवासी भी विगत 20 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे उनके भी प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देकर पानी की समस्या का समाधान विगत वर्ष ही कर दिया गया था।
विगत वर्ष क्षेत्र के समस्त रहवासियों द्वारा नगर पालिका का घेराव कर विधायक कांतिलाल भूरिया को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया था।
क्षेत्र के पार्षद साबिर फिटवेल व वार्ड क्रमांक अट्ठारह के पार्षद नरेंद्र राठौरिया द्वारा सज्जन रोड पानी की टंकी से सिद्धेश्वर कॉलोनी होते हुए रोहिदास मार्ग तक पाईप लाइन का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद की बैठक में पारित किया गया 8 महीने के अथक प्रयासों से उक्त पाइपलाइन का आज शुभारंभ हुआ जैसे ही रहवासियों के निवास पर लगे नलों में पानी चालू हुआ रहवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया । रहवासी गण संदीप जैन नाना राठौड़ जगदीश राठौड़ हाजी बशीर जितेंद्र राठौरिया किशन लाल पंचाल हाजी ईशा शेख महबूब हुसैन कन्हैया प्रजापत आशा कट कानी रफीक खान अब्दुल रहमान फाजले रब्बानी लक्ष्मण मंडलोई अहमद भाई कालू दिलीप राठौड़ रणछोड़ राठौड़ फारुख शेख जगदीश प्रजापत हाजी सलीम प्रकाश राठौड़ रईस कुरैशी आदि सैकड़ों रहवासियों ने पार्षद के प्रयासों की सराहना कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
Post a Comment