अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । 12 मार्च को मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तांनदरा में कवरेज के दौरान रंभापुर चौकी प्रभारी ने मीडिया मीडिया कर्मि व उनकी टीम के साथ अभद्र टीका टिप्पणी की थी। जिसको लेकर मेघनगर एवं जिले के कई पत्रकारों सोशल मीडिया ने निंदा प्रस्ताव व रोष व्यक्त किया था।मेघनगर के पत्रकारों द्वारा उक्त पूरे मामले की शिकायत मेघनगर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी एस डी ओ पी एवं पुलिस अधीक्षक को भी की थी।सोमवार को पत्रकार निलेश भानपुरिया,दशरथ सिंह कट्ठा राणापुर के पत्रकार मुकेश परमार पत्रकार प्रतिनिधि दल ने पूरा घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के सामने बताया पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से रंभापुर चौकी प्रभारी को दूरभाष पर फटकार लगाते हुए अपना व्यवहार सुधारने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना तंत्र का अंग है..इन्हें उनके अधिकारों के साथ कार्य करने दिया जाए। यह समाज का आईना भी है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को लेकर आगामी पुलिस विभागीय बैठक में अपने अधीनस्थ कर्मियों से पत्रकार और पुलिस के संबंधों पर विशेष चर्चा करने की भी बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले में समझाइश दिशा निर्देश और माफी पर...क्षमा ही स्वयं मनुष्य को सक्षम बनाती है की बात कही।
Post a Comment