अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । झाबुआ विधान सभा के एक एक ग्राम का विकास करने हेतु कांग्रेस पार्टी कटिबद्व है झाबुआ विधानसभा सहित पूरे जिले का विकास किया जावेगा। यहां पर गांव गांव में बिजली पानी की समस्याओं का हल किया जावेगा। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विघुतिकरण का कार्य किया जावेगा जिससे क्षेत्र में सिचाई सुविधा बढेगी साथ ही मकानों में बिजली की सुविधा एवं एक बत्ती कनेक्शन प्राप्त होगें। उक्त बात झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत रानापुर जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान विधायक कांतिलाल भूरिया ने कही। श्री भूरिया ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को सक्षम बनाना पहला काम है। यदि क्षेत्र में विघुतिकरण बढेगा तो किसानों को सिचाई सुविधा अधिक से अधिक प्राप्त होगी साथ ही घरों में भी रोशनी बढेगी बच्चे पढेगें तो खुशहाली आवेगी। आज श्री भूरिया ने अपने क्षेत्र के ग्राम अगेरा के गावड फलिया, भोरकुण्डीया के हटटीपुरा,भोडली डुगर फलिया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया एवं विधायक निधि से प्रदाय विघुतीकरण अन्तर्गत नवीन डीपी एवं विघुतिकरण का विस्तार आदि कार्यक्रम में भाग लिया तथा बटन दबाकर विद्युत लाईन प्रारंभ की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विक्रान्त भूरिया ने सभी जगह उपस्थित होकर ग्रामीणों से भेट की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तथा उन्हे हल करवाने का आश्वासन दिया डाॅॅ विक्रान्त भूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है चुनाव के समय किये गये वादों को धीरे धीरे पूर्ण किया जा रहा है तथा आगें भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जावेगी तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तत्काल हमें अवगत करावे और आगे भी इसी प्रकार विघुतिकरण के कार्यो को प्राथमिकता से किया जावेगा हमारा उद्वेश्य है कि हर पंचायत में एक कार्य दिया जावे। हम यहां के जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि आप की समस्याओं को तत्काल हल करें । कांग्रेस सेवादल के दिलीप भूरिया ढेकलबडी मे ग्रामीणों को अपनी आदिवासी भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पहले भूरिया जी ने जो वादा किया था वह पुरा किया है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है अन्य भाजपा नेताओं जैसे केवल वादा करके चले जाते है वे कोई जनहित के कार्य नहीं करते है। इस अवसर पर ढोल्यावड सरपंच श्री रकसिंह ने भी संबोधित किया तथा कहा कि इतनी बडी मात्रा में विघुती करण का कार्य पूर्व में किसी ने भी नहीं करवाया है विधायक भूरिया की एक अच्छी सोच का परिणाम है कि इतनी बडी मात्रा में विघुतिकरण के कार्यों से क्षेत्र के विकास तो होगा साथ ही किसानों को सिचाई हेतु भी लाईट प्राप्त होगी जिससे किसानों का स्तर सुधरेगा।
उक्त कार्यक्रम जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर एवं विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हेमेन्द्र बबलू सहित रूमाल सरपंच अगेरा, तडवी कमरू सिंगार,भोरकुण्डिया सरपंच ठाकुरसिंह भोडली सरपंच सुमेरसिंह, विजय शाह, पूर्व सरपंच भारतसिंह, रेसिंह सहित अनेक कांग्रेस के नेता एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपस्थित थे।
Post a Comment