Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

In the name of Superintendent of Police Jhabua, the memorandum submitted to the Jhaknavada Outpost Incharge, Seeing the failure of the police, outrageous Samajanos said the phased movement in Jain society.

झकनावदा । झकनावदा नगर में बीचो-बीच  सदर बाजार में स्थित श्री श्वेतांबर केशरिया नाथ जैन मंदिर में विगत करीब 12 रोज पूर्व हुई मूलनायक भगवान आदिनाथ जी,सुमतिनाथ भगवान एवं अनन्तनाथ भगवान के चांदी के मुकुट,चांदी हाथ एवं अन्य आभूषण व भंडार में जमा लाखो रुपये की चोरी को कुछ अज्ञात नकाबपोश चोरो ने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड,क्राईम ब्रांच टीम सहित एसडीओपी पेटलावद,रायपुरिया थाना प्रभारी एवं झकनावदा स्टॉफ द्वारा मोके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद दोपहर को एसपी आशुतोष गुप्ता भी मंदिर पर पहुचे ओर मौका मुआयना कर जैन समाज को आश्वासन देकर गए थे कि बहुत जल्दी इस चोरी का खुलासा किया जाएगा। लेकिन 12 रोज बित जाने के बाद भी आज तक पुलिस चोरो को पकड़ने में पूरी तरह विफल साबित होते नजर आ रही है।  पुलिस की इस विफल कार्यप्रणाली को देखते हुए समग्र जैन समाजजनों ने आक्रोश जताते हुए झकनावदा समग्र जैन समाजननो ने अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से मौन जुलूस निकाला एवं झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक आसुतोष गुप्ता के नाम झकनावदा चौकी प्रभारी जी एस मावी को ज्ञापन सौपा ओर ज्ञापन में जैन समाज ने लिखित में दर्शाया  कि यदि पुलिस प्रशासन इस घटना का पर्दाफाश करने में असफल साबित होती है ,तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। वही नगर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post