Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार रिपोर्ट
Bhumi Pujan of CC Road, gift to the city.
रानापुर । शुक्रवार को नगर परिषद रानापुर द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 3 में लगभग 10 लाख की लागत के 2 सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर परिषद अध्यक्ष श्री मती सुनीता गोविंद अजनार उपाध्यक्ष लीलेश हरसोला भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्तिश राठौड़वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र उपाध्याय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार वार्ड पार्षद अफरोज बी एवं वार्ड पार्षद हरीश नलवाया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दोनों कार्यों की भूमि पूजन के अवसर पर पंडित पाठक द्वारा विधिपूर्वक पूजन करवाई गई। अतिथियों द्वारा श्रीफल पधार कर गेती चलाते हुए कार्य की शुरुआत की इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ कमलेश गोले भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के राधा कृष्ण राठौड़ पूर्व मंडल महामंत्री दिनेश राठौड़, संचित कटारिया, इमरान भाई, मुकेश नागोरी, महेश प्रजापत, कांतिलाल प्रजापत, राधा बेन, डूंगरिया भाई पार्षद आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post