Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

The Rambhapur outpost incharge used abusive language against the Kalamkars, journalists reached the police station after passing a condemnation motion.

मेघनगर । मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत द्वारा 12 मार्च दोपहर 3 बजे ग्राम तांदलादरा में न्यूज़ का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार दशरथ सिंह कट्ठा एवं उनकी टीम के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया। अमर्यादित भाषा उपयोग करने के दौरान उपस्थित गांव के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों को पत्रकार के बारे में कही हुई टीका टिप्पणी बुरी लगी...जिससे पत्रकार संगठन एवं पत्रकार की छवि धूमिल हुई। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है उक्त पूरे मामले को लेकर नगर के पत्रकारों ने बैठक कर निंदा प्रस्ताव पास किया। रविवार को मेघनगर थाने पहुंचे नगर के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, थांदला पुलिस अनुभाग अधिकारी मनोहर सिह गवली एवं मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान के नाम रंभापुर चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आवेदन दिया।इस अवसर पर मेघनगर पत्रकार संघ के प्रकाश भंडारी पंकज बड़ौला सलीम शेरानी रहीम हिंदुस्तानी अली असगर बोहरा भूपेंद्र बरमंडलिया नीलेश भानपुरिया सुनील डाबी फारूक शेरानी सुमित विमल जैन पुरुषोत्तम प्रजापत दशरथ सिंह कथा अनूप भंडारी मनीष गिरधानी आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post