Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

BJP Mandal Thandla set up a help desk in the hospital.

थांदला । कोविड 19 जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण अभियान चालू हुआ जिसमें करोड़ो वैक्सीन लग चुकी है इसी कड़ी में मध्य् प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी के आह्वान ओर झाबुआ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौलु ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा मंडल द्वारा सरकारी अस्पताल में हेल्प डेस्क की शुरुवात की गई जिसका उद्देश्य इस समय वर्तमान में बड़ी संख्या में पात्र नागरिकों के टीकाकरण अभियान को गति देने आवश्यकता है जनप्रतिनिधि टीकाकरण अवधि के दौरान पूरी तरह सक्रियता बनाये रखेंगे एवं क्षेत्र में सबसे अधिक टीकाकरण हो सके इसके लिए बूथ स्तर पर घर घर फलिये फलिये जाकर कोविड वेक्सिनेशन के प्रेरित करेगे तथा पत्रकारों से वार्ता के दौरान भरोसा दिलाया कि जैसे फ्रंट लाइन वर्करों को कोविड का टीका लगा है वैसे ही प्रत्येक पत्रकार को टिका लगाने के लिए लिए जिलाध्यक्ष जी बात करेंगे क्यो की देश का चौथा स्तंभ पत्रकार ही है जो जागरूकता के लिए भूमिका निभाता है नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि नगर में फिर सेनेटाइजर छिड़काव होगा मास्क ओर निश्चित दूरी के लिए प्रेरित किया जावेगा एलाउंस मेन्ट के लिए जरिये नगर में वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा । इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य राजेश वसुनिया अजजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू गरवाल मण्डल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय सुरेश राठौर महामंत्री सुनील पणदा उपाध्यक्ष सुरेश राठौड़ पूर्व मण्डल अध्यक्ष नटवर पंवार,किशोर आचार्य,पार्षद पीटर बबेरिया, पूनमचन्द मिस्त्री, राजू धानक, हेमंत शर्मा, विष्णु सोनी पिछड़ा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मुकेश चौहान पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष आनन्द राठौर मीडिया प्रभारी मनीष वागेला, कन्नू मोरया, अक्षय पाटीदार, बंटीअमलियार, सुजीत भाभर, ििक्रम सिगोड़, भावेश भनपुरिया मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post