अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम ढेकल बडी में म.प्र. जन अभियान परिषद की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद् के संभाग समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर एवं जिला समन्वयक श्री अमित शाह उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्यन परिषद् की नवीन योजनाओं की जानकारी देना तथा आगामी माह अप्रेल से जून तक नदी पुर्नजीवन की कार्ययोजना बनाना था। आयोजित सेक्टर बैठक में परिषद् के नेटवर्क से जुडे प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष,सचिव,सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र,छात्राएं, परामर्शदाता, स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों ने सहभागिता की।
सेक्टर बैठक का शुभारंभ परिषद् के संभाग समन्वयक एवं जिला समन्वयक द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्फुटन एवं सी.एम.सी.एल.डी.पी. प्रयोगशाला ग्रामों से उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने ग्रामों में विगत कुछ समय में जन सहभागिता के माध्यम से किए गए स्वैच्छिक प्रयासों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें महत्वपुर्ण रूप से नदी पुर्नजीवन, पौधारोपण, आयुष्मान कार्ड, शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार संबंधी किए गए कार्य प्रमुख थे। परिषद् के विकासखण्ड़ समन्वयक श्री तोलिया डामोर द्वारा विकासखण्ड में संचालित गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
जिला समन्वयक श्री शाह ने आगामी दिनों में क्रियान्वित होने वाली परिषद् की नवीन योजनाओं अन्तर्गत किए जाने वाले कार्य, कार्यक्रम, गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी समय में परिषद् की प्रस्फुटन योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में पुनः विकास का प्रस्फुटन किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा ।
परिषद् के संभाग समन्वयक ने अप्रेल माह से प्रारंभ होने वाले लघु नदियों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन कार्य की सम्पुर्ण जानकारी दी एवं उपस्थित प्रतिभागियों के साथ विकासखण्ड़ के लिए चयनित लघु नदी तलावली के लिए कार्ययोजना का आरंभिक प्रारूप तैयार किया, उन्होने चयनित नदी के पुर्नजीवन हेतु विकासखण्ड़ में किए गए कार्यो को जनसहभागिता के आधार पर आगे बढाने के लिए जोर दिया तथा इस कार्य में समाज के सभी वर्गो को जोडने का आह्वान किया। इस के लिए उपस्थित समस्त सदस्यों से आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक उपरान्त उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा त्रिवेणी का रोपण भी किया गया। अन्त में परिषद् के विकासखण्ड़ समन्वयक श्री तोलिया डामोर द्वारा बैठक में पधारे सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन किया गया।
Post a Comment